टाउनशिप एरिया में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5 किग्रा गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी रिजवान खान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं, पिछले शुक्रवार को खुर्सीपार थाना अंतर्गत पकड़े गए आरोपियों के बैंक पुलिस ने सीज कर दिए।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिला पुलिस का नशे के खिलाफ संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों की धरपकड़ की जा रही है। सीएसपी भिलाई नगर ने बताया कि जेल से छूटने वाले और पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-7 सेक्टर 01 में छत्तीसगढ़ ग्रंथालय के पास एक व्यक्ति अपने पास रखे गांजे को बेचने के ग्राहकों तलाश कर रहा है। इस पर टीम तुरंत आरोपी को पकड़ने मौके पर पहुंची, जहां मुखबिर के बताए हुलिए वाला एक संदिग्ध नजर आया. घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम रिजवान खान बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से करीब 50 हजार कीमत का 5 किग्रा गांजा बरामद हुआ।
गांजा सप्लायर से लेकर विक्रेता तक कुल 5 आरोपियों के खाते फ्रीज इधर, 6 सितंबर को खुर्सीपार थाना पुलिस ने 4 आरोपियों के कब्जे से 45 किग्रा गांजा पकड़े जाने का खुलासा किया। उस दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ के आधार पर गांजा सप्लाई की फॉर्वर्ड लिंक और बैकवर्ड लिंक तक पहुंची। आईजी राम गोपाल गर्ग ने उनके बैंक खाते को सीज करने की घोषणा की थी। बुधवार को पुलिस ने खुर्सीपार से पकड़े गए आरोपी पिन्तू कुमार साहनी, अजय साहनी, एबी. साहनी और अजय प्रसाद का बैंक खातों की सीज कर दिया गया। इसके अलावा सारंगढ़ जिले के डोंगरीपाली थाने में पकड़े गए आरोपी बबलू उर्फ बबूला बारिक का भी एसबीआई बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है।
Facebook Conversations