सांसद विजय बघेल ने की चाबी सौंपने की पहल, बोले- साइकिल से समय की बचत, पढ़ाई में बढ़ेगी रुचि विजय बघेल ने की चाबी सौंपने की पहल, बोले- साइकिल से समय की बचत, पढ़ाई में बढ़ेगी रुचि....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

नवमी की छात्राओं को मिली साइकिल, चेहरों पर दिखी खुशी

सांसद विजय बघेल ने की चाबी सौंपने की पहल, बोले- साइकिल से समय की बचत, पढ़ाई में बढ़ेगी रुचि

भिलाई।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैम्प-1 में आज नवमी कक्षा की 30 छात्राओं को मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत  साइकिलें वितरित की गईं। मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने छात्राओं को साइकिल की चाबियां सौंपीं और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि साइकिल से बच्चियों का समय बचेगा और वे पढ़ाई में और बेहतर प्रदर्शन करेंगी।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हेमंत कुमार उपाध्याय ने स्कूल की प्रगति व समस्याओं की जानकारी दी और निर्माण प्रयोगशाला के लिए अतिरिक्त भवन की मांग रखी।

सांसद बघेल ने आश्वासन दिया कि वे घोषणाओं में नहीं, कार्य में विश्वास रखते हैं, और स्कूल में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में पार्षद सत्या देवी जयसवाल, भाजपा नेता प्रभुनाथ मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम उपकार तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा , जालंधर सिंह,कैंप मंडल अध्यक्ष तरुण सिंह, रमेश चौधरी, धर्मेंद्र पाण्डेय, नवीन सिंह ,भागचंद जैन, राजकुमार जायसवाल, प्रकाश सांवत,स्कूल स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations