रिद्धि सिद्धि कॉलोनी राजनांदगांव में पूर्व सांसद माननीय अभिषेक सिंह जी द्वारा थंगेश्वर कुमार साहू व्याख्याता को सत्र 2025 -26 राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर सम्मानित किया गया ....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

रिद्धि सिद्धि कॉलोनी राजनांदगांव में पूर्व सांसद माननीय अभिषेक सिंह जी द्वारा थंगेश्वर कुमार साहू व्याख्याता को सत्र 2025 -26 राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर सम्मानित किया गया....

 इस मौके पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति लब्ध कवि पद्मलोचन शर्मा मुंहफट,  गायत्री शर्मा , कॉलोनी के पार्षद डूरेंद्र साहू जी, अध्यक्ष नरेश साहू जी और समस्त कॉलोनी वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। थंगेश्वर कुमार साहू जी शुरू से ही बच्चों की पढ़ाई के प्रति विशेष रूचि रखते हैं । छुट्टी के पश्चात भी अतिरिक्त समय देकर बच्चों को पढ़ाते हैं, कमजोर बच्चों के लिए एवं मेधावी बच्चों के लिए अलग-अलग स्तर पर कक्षाएं लेते हैं । जिसका परिणाम है कि आपके विषयों का बोर्ड परीक्षा परिणाम हमेशा शत प्रतिशत रहता है । कई नवाचारों के माध्यम से जैसे गीत, कविता , चित्रों, वास्तविक सामग्री , प्रोजेक्टर का उपयोग कर बच्चों को बहुत ही सरल ढंग से पढ़ाते हैं । आप शाला त्यागी की दर को शून्य करने के लिए विशेष अभियान चलाते हैं । गांव-गांव में घूमकर पालकों के घर जाकर जागरूक करना, कोटवार , सरपंच , पंचगणों एवं एसएमडीसी के सदस्यों को शामिल कर इस अभियान को चलाते हैं । आप विद्यालय एवं ग्राम में पर्यावरण संरक्षण ,जल संरक्षण वृक्षारोपण पर विशेष कार्य करते रहते हैं । अभी वर्तमान में कुछ महीने पहले पद्मश्री फूलबासन बाई यादव जी का पर्यावरण एवं जल संरक्षण ,वृक्षारोपण पर एक बड़े स्तर पर कार्यशाला विद्यालय में आपकी अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आप विद्यालय के यूथ एवं इको क्लब प्रभारी शिक्षक भी है । आप गरीब बच्चों की आर्थिक सहायता भी करते हैं । विद्यालय की सभी गतिविधियों में आपकी प्रमुखता से योगदान रहता है । आप एक अनुशासन प्रिय, परिश्रमी, मधुर व्यवहारिक एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक है । आप संकुल स्तर पर , ब्लॉक स्तर पर , जिला स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं । आप एक शिक्षक के साथ-साथ एक अच्छे साहित्यकार, कवि एवं लेखक भी हैं। आपकी लेख , रचनाएं अखबारों में प्रकाशित होते रहता है । काव्य पाठ के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कवि स्वर्गीय डॉ. सुरेंद्र दुबे जी के हाथों कई बार आपको सम्मानित किया जा चुका है । आपके पिताजी स्वर्गीय  चुनु राम साहू जी , जो कि एक शिक्षक थे और शिक्षा के क्षेत्र में , समाज के क्षेत्र में,उत्कृष्ट कार्य के लिए 1998 में राष्ट्रपति महामहीम के. आर. नारायणन के हाथों राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं । आपके चाचा जी टीकम लाल साव जो की एक शिक्षक हैं उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्यपाल एवं राष्ट्रपति महामहिम अब्दुल कलाम आजाद के हाथों वर्ष 2003 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आपकी माताजी फ़कीरिन देवी साहू ,पत्नी  रेशमी साहू ,पुत्री कु. रीतिका साहू , समस्त परिवार,समस्त स्टॉफ सदस्य प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकेंडरी तिलईरवार , समस्त ग्रामवासी तिलईरवार, SMDC सदस्य गण, समस्त कॉलोनीवासी , फनकार ग्रुप, राष्ट्रीय कवि संगम साहित्य ग्रुप , शुभचिंतक गण आदि सभी ने राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations