राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत बड़ी कार्रवाई, आरोपी जेल भेजा गया...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

दुर्ग। पिछले 10 सालों से लगातार गौ-तस्करी में शामिल आरोपी संगीत मधुकर उर्फ़ टेटे, निवासी ग्राम पथर्रा (वर्तमान पता – भिलाई तीन) के खिलाफ जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी दुर्ग ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की धारा 3(2) के तहत 3 महीने के लिए निवारक निरोध (प्रिवेंटिव डिटेंशन) का आदेश दिया गया है।

संगीत मधुकर के खिलाफ अब तक कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें ज्यादातर केस मारपीट और पशु तस्करी से जुड़े हुए हैं। जुलाई 2025 में पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने उनके खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने का प्रतिवेदन भेजा था।

कलेक्टर के आदेश के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराई और फिर जेल भेज दिया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations