कन्हारपुरी वार्ड नं 34 से कौशल्या साहू ने भाजपा से की मजबूत दावेदारी
वार्ड की बहू कौशिल्या की दावेदारी से कन्हारपुरी में हर्ष की लहर
राजनांदगांव / शहर के एक बड़े आबादी वाले वार्ड कन्हारपुरी इस बार महिला के लिए आरक्षित होने से वार्ड की बहु श्रीमती कौशिल्या साहू ने भाजपा से अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। वार्ड के लोक कलाकार श्री छन्नू - नत्थन साहू की बहु श्रीमती कौशिल्या साहू की दावेदारी से वार्ड के लोगों में हर्ष देखा जा रहा है।
बता दें कि शुरू से ही जागरुक प्रवृत्ति की श्रीमती कौशिल्या साहू विगत 20 वर्षों से भाजपा से जुड़ी हुई है और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में वार्ड में विशेष पहचान बनाए हुए है। उनके द्वारा वार्ड नं 34 से भाजपा से पार्षद चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी किए जाने से वार्ड की महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। खासकर श्रीमती कौशिल्या के महिला समूह, सामुदायिक भवन, मितानिन आदि से ₹जुड़े होने के कारण वार्ड की आधी-आबादी का खुलकर सहयोग और साथ उसके पक्ष मे बना हुआ है। चूंकि वार्ड के साहू परिवार की बहू श्रीमती कौशिल्या साहू वार्ड के साहू बहुल वाले एक बड़े समाज से संबंध रखती है और वार्ड में होने वाले सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में खुलकर साथ एवं सहभागिता देती रहती है इसलिए उसके वार्ड में पार्षद चुनाव लड़ने के नाम भर से अपने आप भाजपा के पक्ष में एक अच्छा माहौल क्रिएट हो रहा है।
मधुसूदन यादव को सौंपा गया आवेदन
कन्हारपुरी वार्ड की जागरूक महिला और सम्मानित परिवार की बहू श्रीमती कौशिल्या-रमेश साहू, बारहवीं तक शिक्षा प्राप्त है। इसके चलते उनमें सकारात्मक सोच व जागरूकता पूर्ण कार्य की ललक सदा बनी रहती है। वे अपने वार्ड को सर्वांगीण विकास के पथ पर ले जाना चाहती है जो अब तक नहीं हो पाया है। इसके लिए कन्हारपुरी वार्ड और यहां के लोगों की सेवा वह पार्षद बनकर करना चाहती है इसलिए उन्होंने शहर के लोकप्रिय महापौर रहे पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव को आवेदन सौप कर कन्हारपुरी से पार्षद यह लड़ने की प्रतिबद्धता दर्शाई है।श्रीमती कौशिल्या साहू के पार्टी के प्रति निष्ठा और अपने कर्तव्यों के प्रति जोश और जज्बा को देखते हुए उसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का साथ सहयोग और समर्थन के साथ उन्हें आशीर्वाद भी मिल रहा है।
जन सेवा के कार्य के लिए पार्षदफी चुनाव को अच्छा मौका मानते हुए उन्होंने अपने वरिष्ठ नेताओ से अनुनय कर कहा है कि उन्हें वार्ड नं 34 कन्हारपुरी के पार्षद चुनाव में7 में भाजपा को बहुत अच्छे मतों से जीत दिलाने व पार्टी का परचम लहराने का मौका अवश्य देंगे। उक्ताशय की जानकारी वार्ड के सक्रिय भाजपा सदस्य एवं ख्याति नाम जस गायक मनहरण साहू "मनु" द्वारा दी गई है।
Facebook Conversations