देश का एकीकरण कर विशाल भारत वर्ष के निर्माण में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय: सांसद भोजराज नाग...
बालोद : कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने कहा कि देश के स्वाधीनता के पश्चात् अनेक छोटे-बड़े रियासतों में बटे देश को एकीकरण कर विशाल भारत वर्ष के नव निर्माण में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अतुलनीय है। नाग आज देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती एवं आजादी के रजत महोत्सव के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च के समापन अवसर पर नया बस स्टैण्ड बालोद में आयोजित समारोह में अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। सांसद नाग यूनिटी मार्च कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद नाग ने देश के एकीकरण के अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यों के अलावा राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदानों का उल्लेख करते हुए उसे अनुपम एवं अद्वितीय बताया। इस दौरान सांसद नाग एवं अतिथियों के द्वारा गंगा मैय्या मंदिर झलमला में गंगा मैय्या का आशीर्वाद लेकर इस यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख सहित कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा एवं नूतन कंवर सहित जनपद पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, नगर पालिका परिषद बालोद के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, केसी पवार, सौरभ लुनिया, राकेश यादव छोटू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं सहित आम नागरिकों एवं सभी वर्ग के लोगों ने एक साथ पद यात्रा की। यह विशाल पद यात्रा गंगा मैय्या मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर झलमला बस स्टैण्ड एवं झलमला हाई स्कूल होते हुए समीपस्थ ग्राम सिवनी पहुँचकर मुख्य मार्ग होते हुए गंजपारा बालोद पहुँची। इसके पश्चात् जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित दुर्गा मंदिर होते हुए सदर बाजार, सब्जी मार्केट, मधु चैक से जय स्तंभ चैक होते हुए नया बस स्टैण्ड में यूनिटी मार्च पद यात्रा का समापन किया गया। आज आयोजित इस विशाल यूनिटी मार्च में शामिल पद यात्रियों का छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर पद यात्रा में शामिल लोगों का आत्मीय अभिनंदन एवं स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि आज का विशाल यूनिटी मार्च का आयोजन भारत माता एवं भारत माता के महान सपूतों के सम्मान में लगाए गए गगनचुंबी नारों एवं देश भक्तिपूर्ण गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से सराबोर होकर देश प्रेम के वातावरण में तब्दील हो गया था। गंगा मैय्या मंदिर प्रांगण झलमला से प्रारंभ इस यूनिटी मार्च के बस स्टैण्ड झलमला पहुँचने पर अतिथियों एवं पद यात्रा में शामिल लोगों ने शहीद गैंद सिंह नायक एवं शहीद निरलेश कुमार ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इन वीर शहीदों से आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात् झलमला बस स्टैण्ड में पद यात्रियों के सम्मान में बनाए गए पंडाल में अल्प विश्राम कर यूनिटी मार्च शासकीय हाई स्कूल झलमला होते हुए ग्राम सिवनी के लिए प्रस्थान किया। इसके पश्चात् यूनिटी मार्च के ग्राम सिवनी पहुँचने के उपरांत शहीद नारद निषाद के प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करने के पश्चात् कला मंच सिवनी में आॅपरेशन सिंदूर पर आधारित देश भक्तिपूर्ण लघु नाटक का भी मंचन किया गया। इसके पश्चात् यूनिटी मार्च में शामिल पद यात्रियों ने जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित दुर्गा मंदिर में पहुँचकर लघु विश्राम किया। इसके बाद यूनिटी मार्च बुधवारी बाजार के गांधी भवन में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने आम जनता को यूनिटी मार्च के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। इसके उपरांत यूनिटी मार्च मधु चैक, जय स्तंभ चैक होते हुए नया बस स्टैण्ड में यूनिटी मार्च का समापन किया गया।आज आयोजित यूनिटी मार्च के समापन अवसर पर नया बस स्टैण्ड में आयोजित समारोेह को संबोधित करते हुए सांसद भोजराज नाग ने आम नागरिकों को यूनिटी मार्च के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। नाग ने कहा कि देश के स्वाधीन होेने के पश्चात् इस विशाल भारत वर्ष के छोटे बड़े रियासतों का एकीकरण कर महान भारत वर्ष का निर्माण करने अत्यंत दुष्कर कार्य था। लेकिन लौह पुरूष सरदार वल्लभ पटेल ने अपनी दूरदर्शिता एवं अप्रितिम बुद्धिमता तथा दृढ़ ईच्छा शक्ति की बदौलत देश के कुल 562 रियासतों का एकीकरण कर विशाल भारत वर्ष के निर्माण करने का अद्वितीय कार्य किया है। इसके लिए हमारा देश सरदार पटेल का सदैव ऋणी रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भातर एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्पना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लंबे समय के कारण हमारा देश आत्मनिर्भर नही था किंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने नशापान को राष्ट्र, परिवार एवं समाज के अवनति का मुख्य कारण बताते हुए नशापान से सर्वथा दूर रहने की अपील की। इसके पूर्व सांसद साय ने गंगा मैय्या प्रागंण झलमला में यूनिटी मार्च के शुभारंभ अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी एवं भारत में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने की शपथ भी दिलाई। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत नशापान से सर्वथा दूर रहने तथा इस पुनीत कार्य के अंतर्गत अपने घर, परिवार, पास-पड़ोस तथा सभी परिचित के लोगों को नशापान से दूर रहने के लिए प्रेरित करने एवं इस अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई।राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन एवं अतिथियों ने आज आयोजित यूनिटी मार्च को संबोधित करते हुए देश के एकीकरण एवं भारत के नवनिर्माण में प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आज सांसद नाग एवं अतिथियों के द्वारा ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया। समारोह में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर एवं आशीष पेंद्रो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Facebook Conversations