पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

5 जून 2024। सुबह तड़के लगभग 5:00  बजे एक   युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली । युवक का नाम राकेश सिन्हा हैं। उम्र 35 वर्ष है जो  खेदामारा का निवासी है। जो की ऑटो चलाता हैं।  अब यह जांच का विषय है कि राकेश ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है परिवार वालों का मानना है कि राकेश ने आत्महत्या नहीं की है। परिवार वाले मान रहे हैं कि राकेश की हत्या की गई है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations