ऑपरेशन सुरक्षा के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान और सख्त कार्रवाई....
-----000------
*ऑपरेशन सुरक्षा* के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नागरिकों को *सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करने हेतु शहरभर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सेंट्रल एवेन्यू रोड, भिलाई* स्थित प्रमुख चौक-चौराहों पर *ड्रिंक एंड ड्राइव न करने, ओवरस्पीडिंग से बचने, हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने* जैसे संदेशों वाले *बैनर एवं पोस्टर* लगाए गए हैं। इनका उद्देश्य आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति व्यवहारिक बदलाव लाना है।
दिनांक *23.11.2025* को जिले में पूरे दिन के दौरन*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई* की गई, जिसमें—
• *बिना हेलमेट* — 65
• *नो पार्किंग* — 25
• *मॉडिफाइड साइलेंसर* — 19
• *रैश ड्राइविंग* — 15
• अन्य प्रकरण मिलाकर कुल — *512 चालान*
साथ ही *ड्रिंक एंड ड्राइव* के 12 मामलों में वाहनों को *जप्त कर प्रकरण न्यायालय भेजा गया*।
यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा देने तथा सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से निरंतर जारी है।
*अपील:*
यातायात पुलिस दुर्ग आमजन से विनम्र अपील करती है कि—
*हेलमेट हमेशा पहनें, गति नियंत्रित रखें, नशे की हालत में वाहन बिल्कुल न चलाएँ, सड़क संकेतों व नियमों का पालन करें।*
आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है — सुरक्षित रहें, सुरक्षित पहुँचें।

Facebook Conversations