रेंज स्तर पर कराई गई प्रतियोगिता में चयनित हुए प्रतिभागी...
दुर्ग : दिनांक 21.12.2025 से 26.12.2025 तक नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाले 69वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2025 के लिए दुर्ग पुलिस रेंज से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य निर्धारित 06 विषयों साइंटिफिक एड्स टू इंवेस्टीगेशन, पुलिस फोटोग्राफी, पुलिस विडियोग्राफी, एण्टीसबोटाज चेक, कम्प्यूटर अवेयरनेस, डॉग स्क्वाड पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।उक्त प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों उप निरीक्षक अमित अंदानी, सहायक उप निरीक्षक किरेन्द्र सिंह, जिला दुर्ग, निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि कांताराम थिलेन्द्र, जिला बालोद, आरक्षक 1393 शेख अबुबकर जिला दुर्ग आरक्षक मनीष ठाकुर, जिला बालोद, आरक्षक विजेन्द्र सिंह, जिला दुर्ग, आरक्षक हीरालाल जिला दुर्ग, आरक्षक सुरेश नारंगे, जिला बेमेतरा, आरक्षक काशीराम बरेठ, जिला दुर्ग, आरक्षक विनोव राजपूत, जिला बेमेतरा, आर. राजकुमार कश्यप जिला दुर्ग एवं आरक्षक नरेन्द्र लहरे, जिला बेमेतरा का नाम दुर्ग पुलिस रेंज से चयनित कर पुलिस मुख्यालय, रायपुर भेजा गया है।

Facebook Conversations