विधायक दीपेश साहू ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण...
बेमेतरा। आगामी अक्टूबर को बेमेतरा नगर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने आज कार्यक्रम स्थल बेसिक स्कूल मैदान पहुँचकर तैयारियों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विधायक साहू ने अधिकारियों के साथ मुख्य मंच निर्माण, हितग्राही दीर्घा, पत्रकार दीर्घा, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, बैरिकेटिंग, वीआईपी बैठक और विभागीय स्टॉल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाए, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन का अनुभव जनसामान्य के लिए अविस्मरणीय बने।
विधायक दीपेश साहू ने कहा—
“मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के मार्गदर्शन में जिले में जनकल्याण और विकास कार्यों की गति तेज हुई है। यह कार्यक्रम बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई दिशा तय करेगा। सभी नागरिकों से आग्रह है कि इस ऐतिहासिक अवसर में उत्साहपूर्वक भाग लें।”इस अवसर पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण हुए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं नवीन कार्यों का भूमिपूजन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री साय कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों से सीधे संवाद कर योजनाओं के प्रभाव का अनुभव भी साझा करेंगे।पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा शहर मण्डल अध्यक्ष युगल देवांगन वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन तिवारी महेश साहू डॉ नरेश साहू राजीव तम्बोली सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे l

Facebook Conversations