राजनांदगांव 04 जून 2024। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 4 जून 2024 को मतगणना दिवस को नगर निगम सीमा में स्थित सभी मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने देशी मदिरा दुकान रेवाडीह बायपास, देशी मदिरा दुकान मण्डी बायपास, विदेशी मदिरा दुकान रेवाडीह बायपास, विदेशी मदिरा दुकान मण्डी बायपास, विदेशी मदिरा दुकान वार्ड नंबर 22 राजनांदगांव, एफएल 3 थ्री स्टार राज इम्पीरियल होटल बार रेवाडीह, एफएल 3 होटल राजदूत जीई रोड, एफएल 3 ब्लू डायमण्ड बार जीई रोड, एफएल 3 सोनू बार जीई रोड, एफएल 3 सम्राट होटल बार जीई रोड, एफएल 3 आवाना होटल बार थ्री स्टार जीई रोड, मद्य भण्डारण-भाण्डागार तथा भांग व भांगघोटा दुकान को मतगणना को सम्पूर्ण दिवस बंद रखने के आदेश दिया है। मतगणना दिवस को सभी संस्थानों में मदिरा का संव्यवहार सपूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग


Facebook Conversations