पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 354, 452 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बीती रात पीड़िता अपने घर में अकेली सो रही थी। इसी दौरान आरोपी बजरंग नगर बोरसी निवासी नंदू बंजारे (52वर्ष) उसके घर पहुंचा और नशे में धुत आरोपी ने पीड़ित महिला के घर घुस गया। आरोपी घर के भीतर प्रवेश कर महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ किया। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जाग गए। इस दौरान आरोपी वहां से भाग निकला। इस पर महिला ने पद्मनाभपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।

त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग


Facebook Conversations