महापौर परिषद की बैठक में विकास कार्यो की स्वीकृति :
त्वरित खबरे : मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत क्रमशः

राजनंादगांव 2फरवरी 2023।

महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक आज निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना के पात्र आवेदनों की स्वीकृति, वार्षिक निविदा आमंत्रण की स्वीकृति, वार्डो में विकास कार्यो की अनुशंसा सहित मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत नगर सौदर्यीकरण, सडक संधारण, मोहारा पुन्नी मेला स्थल एवं प्रेस क्लब कालोनी में विकास कार्य हेतु 8.80 करोड के प्रस्ताव शासन अनुदान हेतु भेजने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति, लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेशन के पात्र हितग्राहियों के अनुमोदन के अलावा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वार्डाे मंे पोल विस्तार एवं एलईडी लाईट लगाने 49.45-49.45 लाख के वार्डवार पृथक पृथक निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत नगर सौदर्यीकरण हेतु 4 करोड रूपये, निगम सीमाक्षेत्र के सड़कों के संधारण हेतु 1 करोड रूपये, मोहारा पुन्नी मेला स्थल में विकास कार्य हेतु 2 करोड रूपये एवं प्रेस क्लब कालोनी में विकास कार्य हेतु 1.80 करोड रूपये का शासन से अनुदान लिये जाने प्रस्ताव भेजने की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही अधोसंरचना मद अंतर्गत जीर्ण-शीर्ण सड़कों की मरम्मत एवं बी.टी. रेनेवल/पॉटहोल/पेंच रिपेयर कार्य हेतु 51 वार्डो में 6 गु्रपो कार्य कराने स्वीकृत राशि 3 करोड रूपये की प्रशासकीय एवं निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा निगम सीमाक्षेत्रांतर्गत विज्ञापन हेतु होडिंग बोर्ड लगाने तथा निगम आधिपत्य के सुलभ शौचालयो के उपर विज्ञापन बोर्ड लगाने आहुत निविदा में प्राप्त अधिकत्म दर की स्वीकृति प्रदान की गयी तथ वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये जल प्रदाय विभाग व मोटर प्रतिपालन विभाग में ठेका पद्धति से श्रमिक रखने निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि राजनांदगांव में भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यंत्री  भूपेश बघेल जी से मोहारा मेला पुन्नी स्थल में विकास कार्य, नगर सौदर्यीकरण, निगम सीमाक्षेत्र की सडकों के संधारण तथा प्रेस क्लब कालोनी में विकास कार्य कराने मांग की गयी थी, जिसपर उन्होंने स्वीकृति प्रदान की जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोहारा मेला स्थल में पहुंच मार्ग के अलावा सांस्कृतिक मंच, सौदर्यीकरण  एवं अन्य विकास कार्य कराये जायेगे। इसके अलावा निगम सीमाक्षेत्र में सौदर्यीकरण एवं सडकांे का संधारण भी शासन से प्राप्त अनुदान अनुसार किया जायेगा। इसी प्रकार प्रेस क्लब कालोनी के लिये प्राप्त अनुदान से विकास कार्य एवं मूल  भूत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि शहर में विभिन्न कार्यो के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी ने उदार मन से घोषणा की है, जिसे अतिशीघ्र धरातल में पूर्ण कर लाभ दिया जायेगा।

बैठक मेें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू,श्रीमती दुलारी बाई साहू,गणेश पवार, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चंपू, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त  सुदेश कुमार सिंह,प्र.कार्यपालन अभियंता  कामना सिंह यादव,समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, राजस्व अधिकारी  सुनील अग्रहरि, सहायक अभियंता  दीपक अग्रवाल व  प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक अभियंता  संदीप तिवारी, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी  राजेश मिश्रा, प्र. कार्यालय अधीक्षक  अशोक चौबे, लेखा पाल राकेश नंदे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations