मेडिकल कॉलेज में नवजात की मौत, परिजनों ने नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज में एक नवजात शिशु की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नाइट शिफ्ट में नर्स नींद में थी और उसने शिशु को अधिक मात्रा में दवा दे दी, जिसकी वजह से बच्चे की जान चली गई।

यह घटना बालको निवासी प्रसूता पुतुम सिंह के परिवार से जुड़ी है। परिजनों ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों के बयान लिए हैं। नवजात का पोस्टमार्टम भी कराया गया है।

जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अनमोल मधुरमीय ने बताया कि मामले की जांच के लिए दो डॉक्टरों समेत पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। यह टीम 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। डॉक्टर ने कहा कि यदि जांच में लापरवाही साबित होती है, तो दोषियों पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।

                                                   Image


YOUR REACTION?

Facebook Conversations