डोंगरगढ : थाना डोंगरगढ मे पीड़िता की माँ की रिपोर्ट पर एवं डॉ0 मुलाहिजा के आधार पर आरोपी के विरूद्ध धारा- 65(2) बीएनएस, 4(2) पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी ज्ञानी चौरे पिता पंचू चौरे उम्र- 53 साल निवासी डोंगरगढ़, को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया गया।उक्त घटना से पूरे नगरवासी स्तब्ध हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक एवं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी भारती अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने थाना पहुंच अपनी संवेदना व्यक्त कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल भी अपने समर्थकों के साथ पीड़िता के घर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त की एवं उक्त घटना पर आक्रोश व्यक्त किया।
त्वरित ख़बरें - राहुल ओझा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations