डोंगरगढ़ - आपत्तिजनक वेशभूषा में आए भक्तों को, दिव्य स्थल जाने से रोकना होगा -- विहिप उपाध्यक्ष तरुण हथेल सांसद प्रतिनिधि विश्व हिन्दू परिषद के राजनन्द गांव जिला के उपाध्यक्ष तरुण हथेल ने माँ बम्लेश्वरी दर्शन के लिए आने वाले तीर्थ यात्रि अपने साधन या पद यात्रियों से अपील की हिन्दू सनातन सास्वत धर्म की वेशभूषा जिसमे संस्कृति संस्कार धार्मिकता की झलक दिखाई दे उस कपड़ो का उपयोग करे क्योंकि सोसल मीडिया के तेजी से बढ़ोत्तरी होने के कारण अपने आपको अच्छा दिखने के चक्कर मे ऐसे ऐसे कपड़े पहन धार्मिक स्थल के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर देते है जिससे धर्म की मर्यादा तार तार होती अन्य धर्म के लोग हमारे धर्म का मजाक बनाते है खुद हम यह भूल जाते है कि हम अपने धर्म का मजाक उड़ा रहे है हम खुद मौका दे रहे होते है ,विधर्मियों आक्रांताओ द्वारा ऐसी गलतीयो को लेकर हमारे धर्म को लेकर मजाक बनाया जाता कई भद्दी भद्दी टिप्पणी सुनने मिलती है इसलिए कोई भी भक्त धार्मिक स्थल का किसी भी वीडियो फोटो को पोस्ट वायरल करने के पहले हम क्या वायरल पोस्ट कर रहे है इसको जिम्मेदारी से देखने की जरुरत है ,हथेल ने कहा माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति जो कँवार नवरात्रि मेले व नगर पालिका मेला के आयोजन समिति है और प्रशासन,स्वंय सेवी संस्था जिनके द्वारा नव दुर्गा बैठाने का व धार्मिक आयोजन किया जाता है सभी श्रद्धालुओं से व समितियो अपील की है हथेल ने कहा इस कँवार नवरात्रि मेले में सर्व हिन्दू सनातनी समाज ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भी अपनी व्यवस्था में सामिल होना चाहता है ऐसी कोई भी हरक़त जो इस धार्मिक नगरी को बदनाम करे सूत्रों से जानकारी है मेला व्यवस्था को लेकर दुकान आंबटन, मेला परिसर या हमारे देवालयो के पास कोई भी मादक पदार्थ, चिकन, मटन न बीके जो धर्म को बदनाम करे दर्शनार्थियों द्वारा लाए जाने वाले कार, मोटर,सायकिल पार्किंग अवैध उगाही न हो जैसे जो तीर्थ यात्रियों व यहाँ पर व्यवसाय करने वाले लोग किसी के साथ ज्यादती न हो निर्धारित रेट पर सब कुछ व्यवस्थित रहे धार्मिक नगरी हमारे देवालय को ठेस पहुंचाने बदनाम करे ऐसे सभी कर्यो उस पर नजर रखेगा हथेल ने कहा सिर्फ नौ दिन नवरात्रि का मेला की व्यवस्था का सवाल नही है यह जिला डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश देश का सवाल नही है इससे धर्म के साथ साथ हम सबकी पहचान जुड़ी है जैसे उतम सुविधाए हम आने वाले तीर्थ यात्रियों को देंगे वैसे हमारे धर्म समाज देश प्रदेश डोंगरगढ़ शहर का नाम होगा हथेल ने कहा हमारे देवालयो में जो ट्रस्ट व समिति है वहां पुरुष वर्ग हो या महिलाएं नवयुवको नवयुवतिया का दोनो के विशेष वेशभूषाओ का ध्यान रखने की सलाह ऐसे श्राद्धलुओ को रोकना होगा हम सर्व हिन्दुओ की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नही करेंगे इस पर शासन प्रशासन धार्मिक संगठन समाज दे|
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

Facebook Conversations