लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 10 लोकसभा सीटों में बढ़त बनाई , दुर्ग में विजय बघेल 5472 वोटों के साथ आगे...
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 10 लोकसभा सीटों में बढ़त बना ली है। कांग्रेस सिर्फ एक सीट में  आगे है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से देशभर में विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है।

यह अंतिम वोट गिने जाने तक निरंतर जारी रहेगी। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां 11 सीटों पर मतगणना हो रही है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा सीट के लिए कई राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 46900 वोट से आगे चल रहे हैं। दुर्ग लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल  5472 वोटों के साथ आगे चल रहे है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations