लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा में एच आई वी/एड्स, सिफलिश पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

रजत जयंती महोत्सव पर एच आई वी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम के साथ प्रभावित के प्रति भेदभाव समाप्त करने ली गई शपथ...

बेमेतरा - लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा में  रजत जयंती समारोह के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम  रेड रिबन क्लब, रेड क्रॉस, जिला चिकित्सालय एवं जीवन रेखा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह एच आई वी/एड्स, सिफलिश पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की जानकारी कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार, सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश, प्राचार्य डॉ विनीता गौतम के सहयोग से  उक्त जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों को एच आई वी/एड्स, सिफलिश की बारे में संपूर्ण जानकारी साझा किया गया और आई ई सी पम्पलेट का वितरण भी किया गया साथ में  उनके होने के कारण और बचाव को भी बताया गया, और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पर जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि यदि परिवार में नारी स्वस्थ और शसक्त है तो परिवार भी मजबूत परिवार के लोग भी स्वस्थ और शसक्त रहता है,जानकारी को उपस्थित विद्यार्थियों ने ध्यान से  सुना और कुछ प्रश्न भी पूछते हुए जानकारी को समझा,इसके साथ ही उपस्थित महाविद्यालय के प्रोफेसर अधिकारी,कर्मचारी सहित विद्यार्थियों द्वारा एच आई वी, एड्स से प्रभावित लोगों के प्रति भेदभाव समाप्त करने हेतु शपथ ली गई, इसके साथ एच आई वी, एड्स के संबंध में अधित जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1097 पर फोन कर ली जा सकती है कि जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े संजय तिवारी, पुरानिक नायक, विनेश्वर जायसवाल तथा जीवन रेखा फाउंडेशन से श्रीमती मिकेश माणिकपुरी एवं  महेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे। जिन्होंने एच आई वी/एड्स, सिफलिश पर उसके कारण, सावधानियाँ एवं उससे जुड़ी भ्रांतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विनिता गौतम की गरिमामयी उपस्थिति में अतिथियों ने छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। विशेष व्याख्यान में डॉ. पुरानिक नायक, संजय तिवारी एवं श्रीमती मिकेश मानिकपुरी ने एच.आई.वी./एड्स से संबंधित वैज्ञानिक तथ्यों एवं आवश्यक सावधानियों पर छात्राओं को मार्गदर्शन दिया।गौरतलब है कि महाविद्यालय में 800 से अधिक छात्राएँ अध्ययनरत हैं, जिन्हें इस कार्यक्रम का लाभ प्राप्त हुआ। प्राचार्य डॉ. विनिता गौतम ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन दिनानाथ सारथी एवं डा. मेघा तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations