आयरन, कैल्शियम, विटामिन एवं कृमि की दवा का किया गया वितरण...
राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव ने मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के तत्वाधान में प्रोजेक्ट : निरामया नव्या 2025 अंतर्गत किशोरी स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता शिविर एवं मेगा स्वास्थ्य कैम्प का शुभारंभ किया। महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि यह कैम्प किशोरी बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। यहां बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उन्हें पौष्टिक आहार, आवश्यक दवाई, स्वच्छता एवं अन्य जानकारी दी जाएगी। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग को बधाई दी।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में बालिकाओं के स्वास्थ्य के लिए जागरूकता लाने के लिए आयोजन किया गया। शिविर में स्कूली छात्राओं को माहवारी व प्रजनन स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें कुल 1800 छात्राओं व 50 शिक्षकों ने भाग लिया। कैंप में मुख्यत : हीमोग्लोबिन, सिकल टेस्ट के साथ बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें आयरन, कैल्शियम, विटामिन एवं कृमि की दवा का वितरण किया गया। बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कॉलेज अधिष्ठाता डॉ पीएम लूका व अस्पताल अधीक्षक डॉ अतुल देशकर, डिप्टी अस्पताल अधीक्षक डॉ. पवन जेठानी, डॉ. चंद्रशेखर इंदौरिया एवं पूजा मेश्राम तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल के विशेष प्रयास और सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवरतन, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू , जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीमती संगीता राव, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा सतीश ब्यौहरे , एपीसी समग्र शिक्षा मनोज मरकाम, पीपीआईए फैलो टेल्मी जॉली, पूर्व पार्षद वाधवा, रविन्द्र रहे। कार्यक्रम में स्त्री रोग विभाग के सभी सीनियर रेसीडेंट, डीएनबी चिकित्सक, जूनियर रेसिडेंट, इंटर्न, बैच 2021, 2024 के छात्र-छात्राओं, संदीप, सार्वा व मेटाज के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की सफलता के लिए राजनांदगांव विकासखंड के चयनित संस्थाओं के शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं का विशेष सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त राजनांदगांव जिले के निजी स्कूलों के सहयोग से जिसमें विशेषकर नीरज बाजपाई इंटरनेशनल स्कूल बोरी, नीरज पब्लिक स्कूल पेन्ड्री, युगांतर पब्लिक स्कूल, संस्कार सिटी, रॉयल किड्स, गायत्री स्कूल के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Facebook Conversations