किसानों के खातों में नहीं पहुंची भूमि क्षतिपूर्ति की राशि, आंदोलन की दी चेतावनी...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

बालोद। जिले में बन रही 132 केवी गुरुर द्वितीय सर्किट विद्युत परिषण लाइन के निर्माण कार्य से प्रभावित किसानों ने भूमि क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छह महीने बीत जाने के बाद भी उनके खातों में राशि जमा नहीं हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व विभाग ने सभी किसानों के बैंक पासबुक की प्रतियां और अन्य जरूरी दस्तावेज पहले ही ले लिए थे। इसके बाद 19 फरवरी 2025 को प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि एचडीएफसी बैंक, बालोद में भुगतान के लिए विभाग द्वारा जमा भी कर दी गई थी। इसके बावजूद किसानों के खातों में रकम अब तक नहीं पहुंची।

जनदर्शन में रखी गई समस्या

किसानों ने जनदर्शन में कहा कि विभागीय लापरवाही की वजह से वे पिछले कई महीनों से राशि मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि एक सप्ताह के भीतर मुआवजा उनके खातों में नहीं पहुंचा, तो वे मजबूर होकर उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने वादे तो किए, लेकिन जमीन लेने के बाद मुआवजा देने में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही।


YOUR REACTION?

Facebook Conversations