खुर्सीपार थाना पुलिस I दिनांक 04.09.2025 को खुर्सीपार थाना पुलिस को सूचना मिली कि दीवार बस्ती मछली मार्केट खुर्सीपार में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिकेत देवार, निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार बताया।
पुलिस ने उसके कब्जे से 3 किलो 706 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये है, बरामद किया। बरामदगी की कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में की गई। आरोपी का अपराध NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के अंतर्गत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Facebook Conversations