कांग्रेस  महाठग बंधन को बिहार की जनता दिखाएगी बहार का रास्ता --तरुण हथेल...
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

कांग्रेस  महाठग बंधन को बिहार की जनता दिखाएगी बहार का रास्ता --तरुण हथेल...

सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल ने दावा किया की बिहार में बनेगी एन डी ए की सरकार युवाओ और महिलाओं का वोट भाजपा के साथ है देश के विकास को मिल रहा है जनता का समर्थन हथेल ने कहा विपक्ष में महाठग बंधन को बिहार की जनता दिखाईएगी विपक्ष का रास्ता  बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। इन सीटों पर में कई विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में  हैं,वर्तमान में,एनडीए और महाठगबंधन दो प्रमुख गठबंधन हैं जो बिहार विधानसभा चुनाव मैदान में हैं अभी वर्तमान में

बिहार विधानसभा सीटों पर

एनडीए भाजपा 74 सीटें, और जदयू 43 सीटें

महाठग बंधन,राजद 75 सीटें,कांग्रेस 19 सीटें, और अन्य पार्टियां एआईएमआईएम, बसपा, और कुछ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान मे है।

 

सांसद प्रतिनिधि श्री हथेल ने बिहार के चुनाव में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए महाठग बंधन के नेताओं ने भद्दी-भद्दी गाली-गलौच का उपयोग करते हुए निम्न स्तर की भाषा का उपयोग पूरे चुनाव में कांग्रेस पार्टी व महागठबंधन के नेताओं ने किया है। उससे साबित होता है कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव और सहयोगी पार्टी को नकार दिया है । सांसद प्रतिनिधि श्री हथेल ने आगे कहा कि विपक्षी दलों ने इस बार के चुनाव में बिहार की आम जनता को मुर्ख बनाने के लिए ही महागठ बंधन नही महाठग बंधन बनाया है। मगर बिहार की जागरूक जनता महाठग बंधन के किसी भी ठग जंजाल में नहीं फसने वाली है। टी.वी चैनलों के एक्जिट पोल पर भी महाठग बंधन के सत्ता में आने के दूर दूर तक कोई आसार नहीं दिख रहा है।  भाजपा (N.D.A) सरकार ने पिछले 20 वर्षों से बिहार राज्य मे अनेकों जनहित तथा 11 वर्षो से केन्द्र सरकार के द्वारा देश की जनता के पक्ष में जो भी निर्णय लिया गया । उससे बिहार के साथ साथ पूरे देश की जनता खुश है । इस बार के बिहार चुनाव का आकलन किया जाए तो कांग्रेस समेत पूरे महाठग बंधन की स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे वाली प्रतित हो रही है। जनता विनाश नही विकास पर भरोसा जताएगी हमे पूरा विश्वास है बिहार मे एन डी ए की सरकार बनेगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations