जीई फाउंडेशन की स्मारिका का विमोचन किया  ईडी एमएम ने,सामाजिक कार्यों की सराहना की
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

भिलाई। सामाजिक संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भिलाई स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए. के. चक्रवर्ती ने मंगलवार को अपने कार्यालय में एक संक्षिप्त समारोह में की। शुरुआत में जीई फाउंडेशन की ओर से संयोजक प्रदीप पिल्लई ने अपने स्वागत भाषण में संस्था के हाल के प्रमुख कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया।

 विमोचन के उपरांत ईडी एमएम ए के चक्रवर्ती ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट के ही कुछ कर्मियों ने दिव्यांग व वंचित समुदाय के बच्चों के लिए स्वेच्छा से जो पहल की, वह बेहद अनुकरणीय है। 

उन्होंने उम्मीद जताई कि जीई फाउंडेशन का कार्य भविष्य में देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा। इस अवसर पर रिफ्रैक्ट्रीज इंजीनियरिंग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक प्रसनजीत दास, सामग्री प्रबंधन विभाग के के मुख्य महाप्रबंधक ए.के. मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक मंजु शुक्ला और जीई फाउंडेशन की ओर से जावेद खान, के वी विनोद, तारिक खान और अजीत सिंह भी उपस्थित थे।

ब्लड प्रेशर और वजन जांचने की मशीन मिलने से श्रमिक बस्ती के लोगों को मिली राहत

भिलाई। रूआबांधा क्षेत्र की श्रमिक बस्ती झिरिया पारा के लोगों को अपनी स्वास्थ्य की जांच के लिए अब भटकना नहीं पड़ता। सेवाभावी चिकित्सक डॉ. उदय कुमार व उनकी पत्नी प्रेरणा धाबर्डे ने हाल ही में डॉ आंबेडकर सामुदायिक भवन झिरिया पारा को एक ऑटोमेटिक ब्लड प्रेशर तथा वजन जांच करने की मशीन प्रदान की है। जिससे अब बस्ती के लोग यहां पहुंच कर अपना ब्लड प्रेशर आसानी से पता कर लेते हैं। वहीं अपना वजन जानने भी लोगों को किसी क्लिनिक का रुख नहीं करना पड़ता है। रूआबांधा बस्ती वासियों ने धाबर्डे दंपति का इस पहल के लिए आभार जताया है। डॉ. उदय कुमार ने बताया कि डॉ अंबेडकर सामुदायिक भवन झिरिया पारा में आने वाले सभी सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations