राजनांदगाँव। शहर से लगे ग्राम पंचायत भेड़ीकला में मनरेगा अन्तर्गत विगत 13 सप्ताह से लगातार कार्य ग्राम पंचायत द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें लगभग महिला एवं पुरुष मजदूर 250 से अधिक मजदूर कार्यरत हैं जिससे गांव में बहुत ही खुशनुमा माहौल है क्योंकि ग्रामवासियों के आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. ग्राम वासी अपना काम पूरी निष्ठा से कर रहे हैं, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी समय समय पर कार्य का निरीक्षण करते रहते हैंl आगामी लगभग 2 से 3 सप्ताह और उन्हे कार्य उपलब्ध कराने का लक्ष्य ग्राम पंचायत द्वारा रखा गया है l ग्राम पंचायत भेड़ीकला के सरपंच कृष्णा साहू बताया कि डबरी निर्माण कार्य, कच्ची नाली निर्माण, भूमि सुधार कार्य, कच्ची सड़क निर्माण, तालाब निर्माण, पकोयलेशन टैक निर्माण इन कार्यों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग


Facebook Conversations