गैंदाटोला मे हिन्दू नववर्ष पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
त्वरित ख़बरें - मुज़्ज़म्मिल खान की रिपोर्ट

राजनांदगाव:  गैंदाटोला मे हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य मे प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।वही डीजे की धुन पर जय जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे।हर जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।लोगो ने भारी हर्षोल्लास के साथ हिन्दू नववर्ष मनाया गया।

इस कार्यक्रम मे राम भक्त नरेन्द्र मानिकपुरी,गोविंद नाथ योगी, महेश गुप्ता,भुपेन्द्र देवागन, धनेश्वर गुप्ता,अरुण सेन,मगन साहु,जय श्रीवास्तव,निरंजन साहु,अश्वन साहु,,बबला साहु,लेखुदास,अविनाश मानिकपुरी,शिव निषाद,चमन साहु,धनेश्वर निषाद,पिंटू देवागन,ग्यान विश्वकर्मा ,दुष्यंत चंद्रवंशी,बीकेश निषाद,संजय मानिकपुरी,देवेंद्र देवागन आदि राम भक्त,महिला भारी संख्या मे उपस्थित थे

YOUR REACTION?

Facebook Conversations