डोंगरगढ़ I मोहरा चौकी के अंतर्गत ग्राम कसारी के ग्रामीणों ने मोहरा चौकी प्रभारी ढाल सिंह साहू को लिखित शिकायत आवेदन पत्र दिया है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा उल्लेख किया गया है कि बीते रविवार को 11:00 बजे गांव में बैठक रखा गया था। इस बीच बैठक में ग्राम कसारी निवासी देवेंद्र वर्मा आया और सभी ग्रामीणों व प्रबुद्ध लोगों से गाली गलौज करने लगा। इस बीच देवेंद्र की पत्नी तिजकुंवर बाई भी बैठक में पहुंच गई और दोनों पति पत्नी द्वारा मिलकर बैठक में मौजूद ग्रामीणों से जम गाली गलौज किया जाने लगा। पूर्व में भी दोनों पति पत्नी द्वारा ग्रामीणों से गाली गलौज करके बेवजह झगड़ा करने की बात शिकायत पत्र में लिखी गई है।
गांव में खुले आम बिक रहा अवैध शराब I
ग्राम कसारी में अवैध शराब बिक्री करने वालों का नाम सहित लिखित शिकायत एवं कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अवैध शराब की बिक्री इन दिनों बढ़ चुकी है। गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों का नाम उजागर करते हुए ग्रामीणों ने ग्राम कसारी निवासी 3 लोगों का नाम सार्वजनिक किया है। जिसमे (1).तिजकुंवर बाई (2). पवन श्रीवास (3). लोकेश साहू यह तीन नाम शामिल है। वही बाहरी व्यक्तियों द्वारा गांव में किराए का मकान लेकर अंडा भुजिया चखना दुकान के आड़ में अवैध शराब बिक्री किए जाने किये जाने का भी खुलासा ग्रामीणों द्वारा किया गया है। जिसके कारण गांव के सभी चौक चौराहों व गली–मोहल्लों में शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है। शराबियों का जमावड़ा निरंतर बने रहता है। जिसके कारण आए दिन गांव की बहू–बेटियों स्कूली बच्चों को विवादों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब के सौदागरों पर पुलिस एवं आबकारी विभाग से उचित कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की है।
Facebook Conversations