डोंगरगढ़ – विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष तरुण हत्थेल ने भगवान शंकर की मूर्ति व सौंदर्यीकरण हेतु सांसद को लिखा मांग पत्र...
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

*डोंगरगढ़ – विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष तरुण हत्थेल ने भगवान शंकर की मूर्ति व सौंदर्यीकरण हेतु सांसद को लिखा मांग पत्र...

सांसद प्रतिनिधि व विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष तरुण हत्थेल ने राजनांदगांव लोक सभा सांसद संतोष पांडेय को डोंगरगढ़ शहर के तालाबों में भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापित करने तथा तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए पत्र लिख कर मांग की है। मुख्य रूप से शहर के 2 तालाबों को चिह्नित कर उक्त मांग की गई है।जिसमें सिंघोला बांधा तालाब तथा महावीर तालाब को शामिल किया गया है। धार्मिक नगरी है। सर्व हिंदू सनातनी समाज को अपेक्षा है वर्षो से लंबित मांग जल्द पूर्ण होगी जिले के कई शहरों के तलाबो के बीचों बीच भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापित है । इसी तर्ज पर यह मांग विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के कार्य कर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations