*डोम्हाटोला के डोगेंद्र साहू को मिला MBBS में प्रवेश, विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने दी बधाई*
डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोम्हाटोला के निवासी रेखालाल साहू के सुपुत्र डोगेंद्र साहू ने अपनी मेहनत और लगन से एमबीबीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने डोगेंद्र के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने डोगेंद्र को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डोगेंद्र ने न सिर्फ अपने माता-पिता का, बल्कि पूरे डोंगरगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने डोगेंद्र की सफलता पर खुशी जाहिर की। डोगेंद्र साहू ने विधायक और सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। उनकी सफलता से क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिली है।
उक्त कर्यक्रम में उपस्थित हेमंत वैष्णव
नूतन साहू
केदार साहू
अजय वर्मा (बुंदेलीकला)
भागवत वर्मा (रेंगा कठेरा)
प्रमोद वर्मा
गंभीर साहू
डीलेश पारधी
मनहरण निर्मलकर
कुलेश्वर साहू
मोहन वर्मा
धनेश्वर साहू
हेमलाल वर्मा
Facebook Conversations