वेज चाइनीज दुकान में विवाद | सिलेंडर से हमला कर युवक की दर्दनाक मौत...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की सिर पर गैस सिलेंडर से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भूपेंद्र सागर को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जय हनुमान मुंबई वेज चाइनीज दुकान में हुई। यहां आरोपी भूपेंद्र सागर और मृतक शंभू उड़िया के बीच खाने को लेकर मामूली विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर आरोपी ने गैस सिलेंडर उठाकर शंभू के सिर पर 3 से 4 बार ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए।

हमले में गंभीर चोट लगने से शंभू उड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations