छुईखदान में 21 सितंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

पुस्तक 'महंत बने महाराजा' का विमोचन और नौ रत्नों का सम्मान...

राजनांदगांव। आगामी 21 सितंबर को शाम 7 बजे से मंगल भवन बाजार लाइन छुईखदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर पुस्तक ' महंत बने महाराजा' (लेखक नरेश कुमार स्वामी निंबार्क) का विमोचन किया जाएगा और नौ रत्नों का सम्मान किया जाएगा ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत छुईखदान की अध्यक्ष रानी नम्रता देवी होंगी । अध्यक्षता छुईखदान रियासत के राजा और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरिराज किशोर वैष्णव करेंगे । विशिष्ट अतिथि बैरागी समाज छुईखदान के अध्यक्ष राजकुमार देवराज किशोर वैष्णव होंगे । विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी लखन लाल वैष्णव (रायपुर), समाजसेवी मधु किशोरी वैष्णव (पंडरिया) और अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जितेन्द्र किशोर वैष्णव (छुईखदान) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन के पूर्व नरेश कुमार स्वामी निंबार्क द्वारा लिखित पुस्तक ' महंत बने महाराजा ' का विमोचन किया जाएगा ।अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि प्रमोद रामावत "प्रमोद" (नीमच), छत्तीसगढ़ के प्रख्यात सज़लकार विजय कुमार राठौर (जांजगीर चांपा), राज्य पुरस्कार से अलंकृत लोकप्रिय शायर अब्दुस्सलाम कौसर (राजनांदगांव), राष्ट्रीय कवि संगम से जुड़े से पंडित महेश शर्मा (रायपुर), सुपरिचित गीतकार अनुराग किशोर सक्सेना (राजनांदगांव), नई कविता के सशक्त हस्ताक्षर मुन्ना बाबू (राजनांदगांव) और वरिष्ठ पत्रकार और लेखक वीरेन्द्र बहादुर सिंह (छुईखदान) काव्य पाठ करेंगे ।कार्यक्रम के संयोजक नरेश कुमार  स्वामी निंबार्क (हरियाणा) और सह संयोजक जय जगन्नाथ सेवा समिति छुईखदान ने इस कार्यक्रम में काव्य प्रेमियों से शामिल होने की अपील की है ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations