*भुवनेश्वर बघेल पटना रैली में छाए, वोटर अधिकार यात्रा बनी लोकतंत्र की हुंकार*
डोंगरगढ़। लगभग दो महीने तक चली ऐतिहासिक वोटर अधिकार यात्रा का पटना में भव्य समापन हुआ। सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई यह यात्रा 18 जिलों में 1400 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर राजधानी पहुँची। इस दौरान यात्रा ने पूरे देश को एक सशक्त संदेश दिया अब चोरी के वोटों से बनी सरकारें नहीं चलेंगी अब नफरत बेईमानी और तानाशाही की राजनीति स्वीकार नहीं होगी।हमारे संवाददाता से दूरभाष पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल ने बताया कि यात्रा का नेतृत्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे थे। उनके साथ INDIA गठबंधन के तमाम शीर्ष नेता कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पटना की ऐतिहासिक धरती पर गूँजी यह हुंकार साफ कह रही थी लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ देश बचाओ।
इस यात्रा की सबसे बड़ी खासियत रही डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल की सक्रिय मौजूदगी। लगातार दो महीने तक उन्होंने न केवल यात्रा में भाग लिया बल्कि वोट चोर गद्दी छोड़ जैसे जोशीले नारे से जनता को प्रेरित किया। बिहार के गांव-गांव और शहर-शहर में उनकी आवाज़ ने आमजन को वोट के महत्व का अहसास कराया।
भुवनेश्वर बघेल ने मंच से तगड़ा हमला करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। वोट चोरी कर सत्ता हथियाने वाले अब बेनकाब होंगे। जनता अब जाग चुकी है वह अपने अधिकार की लड़ाई खुद लड़ेगी। उनके भाषणों और जमीनी उपस्थिति ने न केवल बिहार की सियासत में चर्चा बटोरी बल्कि छत्तीसगढ़ से लेकर पटना तक बघेल की दमदार छवि को नए सिरे से स्थापित किया।
पटना की इस रैली में उमड़ी भारी भीड़ ने साफ कर दिया कि जनता बदलाव चाहती है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जहां जनसमर्थन की लहर को दिशा दी वहीं भुवनेश्वर बघेल जैसे जननायक नेताओं ने ज़मीनी स्तर पर लोगों में जोश और विश्वास भरा। यात्रा का यह समापन महज़ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का बिगुल था। अब यह लड़ाई बिहार से निकलकर पूरे देश में गूंजेगी।

Facebook Conversations