भिलाई विधानसभा क्षेत्र – वार्ड क्रमांक 70
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

भिलाई विधानसभा क्षेत्र – वार्ड क्रमांक 70

मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भिलाई विधानसभा के वार्ड क्रमांक 70 में समाजसेवी  सोमेश कुमार त्रिवेदी अपने सहयोगी दल के साथ घर-घर जाकर नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार कराने तथा सत्यापन हेतु जागरूक कर रहे हैं।

सोमेश कुमारत्रिवेदी ने बताया कि कई योग्य नागरिक अभी भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाए हैं। विशेष रूप से 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं से अपील की गई है कि वे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर Form-6 के माध्यम से अपना नाम अवश्य जुड़वाएँ।

इसी प्रकार जिन नागरिकों को नाम में सुधार (Form-8) या मृत/स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम हटवाने (Form-7) की आवश्यकता है, वे भी जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

टीम द्वारा नागरिकों को निम्न दस्तावेज तैयार रखने हेतु आग्रह किया गया है:

आधार कार्ड / पहचान पत्र

पता प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल आदि)

युवाओं के जन्म प्रमाण पत्र

 सोमेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि “एक भी योग्य नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे, यही हमारा उद्देश्य है।”

उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations