भिलाई में हादसा! तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत..मां व बहन घायल
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

 खारुन नदी भवानी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार को पीछे से कार चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया। बाइक में तीन लोग सवार थे। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार उसकी मां और मौसेरी बहन घायल है। मामले में फरार कार चालक की पुलिस तलाश कर रही है।

कुम्हारी टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे खारुन ग्रीन भवानी पेट्रोल पंप के सामने की घटना है। सुपेला राजीव नगर निवासी राहुल प्रसाद (18 वर्ष) अपनी मां और बहन को लेकर रायुपर एम्स गए थे। साथ में दूसरी बाइक पर दूसरा भाई था। शाम को रायपुर से सुपेला राजीवनगर घर लौट रहे थे। राहुल प्रसाद का भाई आगे निकल गया था।

राहुल अपने बाइक पर मां और बहन को बैठाकर ला रहा था। खारुन ग्रीन के पास पहुंचा। उसके बाइक में अचानकर ब्रेक लगा। उधर पीछे से सफेद रंग की कार तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और पीछे से बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। राहुल बाइक से गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठी मां और उसकी बहन घायल है। बहन के पैर में गंभीर चोट आई है। दोनों का एम्स में उपचार चल रहा है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations