अडानी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में पावर प्लांट के एचओडी की हत्या... पांच संदिग्ध हिरासत में
त्वरित ख़बरें - निशा बिश्वास ब्यूरो प्रमुख रिपोर्टिंग

भिलाई जामुल थाना क्षेत्र स्थित अडानी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के अंदर पावर प्लांट के एचओडी की हत्या कर दी गई है| सोमवार की सुबह 10:00 बजे खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई है| सूचना के मौके पर एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित जामुल थाने की टीम पहुंची| मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है| फिलहाल पूछताछ जारी है|

Image

 मिली जानकारी के अनुसार बाल राजू राव अडानी एससीसी सीमेंट फैक्ट्री के अंदर पावर पॉइंट का एचओडी था| सोमवार की सुबह कोल गैलरी के बगल से सीएचपी से पावर प्लांट की ओर जाने वाली एक सकरी गली खून से लथपथ लाश मिली| वहीं पास में मिला खून से सना हुआ पत्थर भी पड़ा था| सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोल हैडलिंग प्लांट के इंचार्ज संजय तिवारी सहित चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है वही एससीसी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है|

YOUR REACTION?

Facebook Conversations