आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेसन के बैनर तले संस्कारधानी  राजनांदगाव जिला मुख्यालय मे अपनी 11 सूत्रीय चरण बद्ध आंदोलन ....
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेसन के बैनर तले संस्कारधानी  राजनांदगाव जिला मुख्यालय मे अपनी 11 सूत्रीय चरण बद्ध आंदोलन ....

 के तहत आज 22 अगस्त 2025 को राजनांदगाव जिले के समस्त विभाग के कर्मचारी और अधिकारी आज हड़ताल मे रहकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने एक दिवसीय हड़ताल कर सभी संघ प्रमुखो ने सभा को सम्बोधित किये . यहां उपस्थित भीड़ मे सबसे ज्यादा सहायक शिक्षक /शिक्षक/व्याख्याता  लोगो की उपस्थिति थीं, बाकि अन्य 56 विभाग  के सभी कर्मचारी अधिकारी आज आंदोलन मे रहकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी किये.

*शालेय शिक्षक संघ राजनांदगाव के जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आज हम लोग 11 सूत्रीय मांगो के लेकर हड़ताल मे है जिसमे मोदी की गारंटी को लागू करवाना, पिंगुवा कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, समस्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने, तृतीय समयमान वेतन मान देने और समस्त शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से सेवा गड़ना करने सहित कैश लेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करना, देय एरियश को समायोजित करना, अनुकम्पा नियुक्ति आदि 11 सूत्रीय मांगो के सम्बंध मे सुशील शर्मा ने जोरदार भाषण बाजी किये, इस अवसर पर*, राजनांदगाव जिले के फेडरेसन के अध्यक्ष  शतीश व्यवहारे ज़ी, संयोजक  टांडेकर ज़ी,  हरीश शर्मा ज़ी,राजनांदगाव के ब्लॉक  अध्यक्ष  मती ममता द्विवेदी, ज़ी, डोंगरगढ़ ब्लॉक के अध्यक्ष कुम्भज देवांगन, छुरिया ब्लॉक के अध्यक्ष चेतन दुबे, लाल चंद मड़ामे, वीरेन्द्र टेम्भुरकर,  सुरगी हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री योगेश गौतम,शुक्लु राम श्याम, व्याख्याता - मती गीतांजलि साहू, किरण साहू, शिवानी बर्मन, अरुणा साहू, नीरा ठाकुर, क़ृषि विस्तार अधिकारी खुज्ज़ी श्री प्रणेश शर्मा ज़ी, जल संसाधन विभाग राजनांदगाव से  विपिन चौबे ज़ी, सचिव संघ से  यशवंत जंघेल ज़ी, पटवारी संघ के अध्यक्ष श्री बिषम्भर ठाकुर (ग्राम-खुर्सीपार )आदि अधिकारी कर्मचारियों ने सभा को संबिधित किया, सभी सरकार से कर्मचारियों को किये गए वायदे को पूरा करने की बात कही अंत मे रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर ज़ी को ज्ञापन सौपा गया, इस अवसर पर बहुत ज्यादा पुलिस की चाक चौबंध व्यवस्था किये थे आज के इस हड़ताल मे लगभग 2000 से अधिक कर्मचारी /अधिकारी हड़ताल मे उपस्थित थे अंत मे फेडरेसन के अध्यक्ष और सचिव और अन्य पदाधिकारियो ने सभी विभाग के हड़ताल मे आये हुए कर्मचारी /अधिकारी लोगो को आज केसफल हड़ताल के लिए धन्यवाद ज्ञापन कर आगामी दिनों मे होने वाले अनिश्चित कालीन आंदोलन मे भाग लेने की अपील करते हुए आज की सभा को समापन किये.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations