रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठूसेकेला (राजीव नगर) में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाशें घर की बाड़ी में बने घुरुवा से बरामद हुईं। मृतकों में पति बुधराम उरांव, पत्नी सोहद्रा, बेटा अरविंद और बेटी शिवांगी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि घर पिछले 3 दिनों से बंद था। आज सुबह मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर खुलवाया तो अंदर खून के धब्बे और भयावह दृश्य देखकर सभी दंग रह गए।
जांच के दौरान पुलिस को चारों शव गोबर से ढके हुए घुरुवा में दफन मिले। आशंका है कि परिवार की हत्या कुल्हाड़ी और रॉड जैसे हथियारों से बेरहमी से की गई है।
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। हत्यारों और हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।
Facebook Conversations