ट्रैफिक पुलिस ने की बुजुर्ग महिला की  सड़क पार करने में की मदद
त्वरित ख़बरें - मौके पर उपस्थित त्वरित ख़बरें के प्रधान संपादक प्रहलाद दुबे ने अपने फ़ोन में यह दृश्य रिकॉर्ड किया ,

 जिला राजनांदगांव शहर  में स्थित चौक दिल्लीदरवाजा के पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही ललित कुमार रावटे  ने सड़कपर लगी भीड़ से रोड पार कर रही एक बुजुर्ग महिला की मदद की बुजुर्ग महिला को रोडपर करवाया और बुजुर्ग महिला  भी खुशी-खुशी ट्रैफिक पुलिस वाले को अपना शुभ आशीष दिया |

खाकी पहने पुलिसकर्मी कई भूमिका में अपना किरदार निभातेनजर आते हैं। अपराधी के लिए क्रूर तो बुजुर्गों के सेवक, महिलाओं के रक्षक, बच्चों के अभिभावक और मुसीबत में फंसे व्यक्ति के लिए मददगार नज़र आते हैं |

और इसके विपरीत कहीं  पुलिसकर्मी ऐसेहोते हैं जो अपने पद का रौब दिखाते हैं और जनता को परेशान भी करते नज़र आते हैं

YOUR REACTION?

Facebook Conversations