चौकी जेवरा सिरसा* दिनांक 31.10.2025
- *आपरेशन विश्वास अभियान में मिली सफलता*
- *अवैध मादक पादर्थ गांजा रखने वाला गिरफ्तार*
- *आरोपी से 1.6कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त*
- *आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में भेजा गया जेल*
-0-
दिनांक 30/10/2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि *एक व्यक्ति सफेद रंग के थैला में अवैध रूप से गांजा रखा है जिसे बिक्री करने के लिये आईआईटी रोड जेवरा के पास खड़ा* है
उक्त सूचना पर *तत्काल पुलिस टीम आईआईटी रोड जेवरा पहुंच कर संदेही को घेरी बंदी कर पकड़ा गया* , जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम *संतोष बारले उम्र 53 वर्ष सा. तीन दर्शन मंदिर के पास, दुर्ग* का रहने वाला बताया जिसके पास रखे *एक सफेद रंग के थैला की विधिवत तलाशी लेने पर थैला के अंदर एक प्लास्टिक झिल्ली में 1.600 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा* मिला।
आरोपी के विरूद्ध थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) में *अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा* में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी जेवरा सिरसा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*गिरफ्तार आरोपी* :-
संतोष बारले उम्र 53 वर्ष सा. तीन दर्शन मंदिर के पास तितुरडीह थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.)

Facebook Conversations