*दुर्ग पुलिस की कार्यवाही ऑपरेशन विश्वास को मिली सफलता*
* *खुर्सीपार व पद्मनाभपुर में की गई एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही*
* *अवैध रूप से नशीली दवाएं/स्वापक औषधि बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही*
* *लगभग 2.5 हजार नशीली कैप्सूल हुई बरामद*
* *खुर्सीपार में 6 व पद्मनाभपुर में 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
--OO--
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ लोग *खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में नशीली कैप्सूल/टैबलेट अवैध रूप से रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे हैं l सूचना के उपरांत उपस्थित स्टॉफ घटनास्थल पर रवाना हुआ मौके पर पाया कि कुछ व्यक्ति नशीली दवाएं रखे हैं । घेराबंदी कर उन्हें पकड़ कर पूछताछ किया गया* जिस पर संदेहियों द्वारा अपना नाम *रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू व अरबाज खान उर्फ बाबू* बताया l
*आरोपीगण द्वारा नशीली कैप्सूल टेबलेट की बिक्री करना बताने पर तलाशी ली गई जिसमें रजनीश पांडे से बिना नंबर मोटरसाइकिल, नशीली कैप्सूल 192 नग, नगदी रकम 400 रुपए एवं एप्पल व मोटारोला का फोन, विपिन जेम्स से 312 नाग कैप्सूल, सैमसंग का मोबाइल और नगदी रकम तीन सौ रुपए, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा से प्रोक्सी को स्पष्ट कैप्सूल 264 नाग, एक वीवो मोबाइल, नगदी रकम 350 रुपए, रणजीत राम से 280 नाग कैप्सूल एक सैमसंग मोबाइल ₹250 नगदी रकम, अभिजीत साहू से 296 नाग कैप्सूल तथा अरबाज खान से 700नग कैप्सूल एवं एक वनप्लस मोबाइल फोन बरामद किया गया इसी प्रकार कुल 2044 नग कैप्सूल एवं बिक्री रकम ₹1300 टाइटन की घड़ी, 6 नग मोबाइल, एक मोटरसाइकिल* बरामद किया गया, आरोपीयो के विरूद्ध थाना खुर्सीपार में अपराध धारा 21 सी, 8, 27(a) एनडीपीएस एक्ट, 111(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
थाना पद्मनाभपुर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि *मानस भवन के पीछे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के पास नशीली दवाई रखकर बिक्री* की जा रही है, सूचना उपरांत पुलिस टीम द्वारा सक्रिय कार्यवाही करते हुए सूचनास्थल पर पहुंची मौके पर पहुंच कर देखा कि दो *व्यक्तियों द्वारा नशीली दवा रखे हैं। पुलिस द्वारा उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया l संदेहियों से पूछताछ करने पर *उन्होंने अपना नाम फैजान अहमद व साहिल कुमार यादव बताया, उनके तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों से ट्रामाडोल टेबलेट की 45 स्ट्रिप/ 371 नग कैप्सूल* बरामद किए हुआ एवं *बिक्री रकम 1110 रुपए, एक एक्टिवा, दो नाग मोबाइल फोन जप्त किया गया, दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना पद्मनाभपुर में अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड* पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में थाना खुर्सीपार व पद्मनाभपुर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही l
आरोपी:-1. रजनीश पांडे, 32 साल बालाजी नगर खुर्सीपार
2. विपिन जेम्स, 22 साल राजीव नगर खुर्सीपार
3. श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, 22 साल गौतम नगर खुर्सीपार
4. रणजीत राम, 29 साल बालाजी नगर
खुर्सीपार
5. अभिजीत साहू, 22 साल राजीव नगर
खुर्सीपार
6. अरबाज खान, प्रगति नगर छावनी
7. फैजान अहमद, 29 साल केलाबाड़ी थाना पद्मनाभपुर दुर्ग l
8. साहिल कुमार यादव, 18 वर्ष 4 माह शिक्षक नगर दुर्ग
                            
                    
                    
                    
                                        
                    
                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations