राजनांदगांव - नवोदित बाॅडी बिल्डरों को प्रोत्साहित किया गया
त्वरित ख़बरें -नंदई स्थित एक्सपर्ट जिम समिति की ओर से 28 दिसंबर को अभ्यासरत खिलाड़ियों के बीच सद्भावना मैत्रीपूर्ण प्रदर्शन की स्पर्धा कराई गई

नवोदित बाॅडी बिल्डरों को प्रोत्साहित करने के लिए नंदई स्थित एक्सपर्ट जिम समिति की ओर से 28 दिसंबर को अभ्यासरत खिलाड़ियों के बीच सद्भावना मैत्रीपूर्ण प्रदर्शन की स्पर्धा कराई गई। उक्त स्पर्धा में पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ियों के बीच सद्भावना मैत्रीपूर्ण स्पर्धा हुई। बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ियों में सुभाष रजक, प्रणव पाल, सोहन कंवर, बुलेन्दर सोनकर, आकाश रजक, रजनीश बसंतकार, मोहित साहू, मनोज साहू ने हिस्सा लिया।

वेट लिफ्टिंग में तानिया बंजारे, एकता बंजारे, पावर लिफ्टिंग में रागनी साहू, हसनैन सोलंकी का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में आकाश शर्मा, अनिरूद्ध ताम्रकार, अंजू बंजारे, महेश कुमार शर्मा, तामेश्वर बंजारे, खिलेश्वर बंजारे, प्रतिमा बंजारे व कुंदन गेंड्रे उपस्थित थे ।

सभी जूनियर खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, ट्राफी, टी-शर्ट प्रदान किया गया। सीनियर खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, ट्राॅफी, टी-शर्ट एवं तीन-तीन किलो का प्रोटीन सप्लीमेंट हीवे न्यूट्रीशियन की ओर से दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपेंद्र बंजारे ने किया। उक्त जानकारी समिति के सचिव गोपेंद्र बंजारे ने दिया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations