राजनांदगांव - चार कोचियों के ठिकानों पर रेड 2 लाख रुपए की शराब बरामद
त्वरित ख़बरें - पुलिस ने छापेमारी की

गणतंत्र दिवस के दिन शराब की अवैध बिक्री के लिए स्टॉक करने वाले 4 आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है। जहां से 2 लाख 3 हजार रुपए की शराब बरामद की गई है। वहीं परिवहन में उपयोग करने वाले एक कार व दो बाइक भी पुलिस ने जब्त किया है।

पुलिस टीम ने बताया कि 25-26 जनवरी की दरमियानी रात उक्त छापेमारी की गई। जिसमें मोहारा बाइपास रोड में हाईवे ढाबा में छापेमारी कर आरोपी बरसन लहरे के कब्जे से 48 पाव शराब व बाइक जब्त किया गया। जीवन विहार अपार्टमेंट के पार्किंग में रखे कार क्रमांक सीजी 08 जेड ई 1111 से 35 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त की है। उक्त कार में आरोपी मनमीत भाटिया ने शराब डंप कर रखा था। टीम ने महेन्द्र नगर गार्डन के पास आरोपी नवीन सिंह भाटिया के कब्जे से एक्टिवा के पायदान व डिक्की में रखी शराब व तुलसीपुर बखतावर चाल में छापामार कार्रवाई कर आरोपी राकेश खण्डेलवाल के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित 1150 पाव शराब जब्त किया गया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations