कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। रोज बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों में लक्षण होने के बाद भी एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। इस वजह से ऐसे लोगों को आरटीपीसीआर सैंपलिंग करानी पड़ रही है पर लैब में सैंपल जाम होने की वजह से दो दिन से आरटीपीसीआर की सैंपलिंग बंद कर दी गई है। इमरजेंसी में मरीजों को प्राइवेट संस्थान में जांच करानी पड़ रही है जो कि भारी पड़ रहा है।
पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में स्थित वायरोलॉजी लैब में राजनांदगांव के साथ ही बालोद, बेमेतरा, कवर्धा जिले से आरटीपीसीआर के सैंपल भेजे जाते हैं। रोज 100 से ज्यादा सैंपल यहां पर आ रहे हैं जबकि सैंपल रिपोर्ट देने के लिए कर्मचारियों की यहां पर कमी बनी हुई है। सैंपलिंग जाम होने के कारण कई लोगों को पांच से छह दिन के बाद आरटीपीसीआर की रिपोर्ट मिल रही है। इस चक्कर में उन लोगों को परेशानी बढ़ जा रही है, जिन्हें तत्काल में ऑपरेशन कराना है।
जांच से मना कर दिया
जिला अस्पताल परिसर में स्थित मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती एक गर्भवती के परिजनों ने बताया कि सिजेरियन डिलीवरी होनी है। इसके लिए डॉक्टर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मांग रहे हैं। अस्पताल में कोरोना जांच के लिए संपर्क करने पर बताया गया कि दो दिन के लिए सैंपलिंग बंद कर दी गई है। मजबूर होकर परिजनों को प्राइवेट लैब में जांच के लिए आरटी-पीसीआर सैंपलिंग करानी पड़ी।
ऐसे हो रही परेशानी
इस तरह डिलीवरी केस वाले मरीजों को सैंपलिंग कराने में परेशानी हो रही है। हालांकि इधर लैब में सैंपल जाम होने के कारण दूसरे मरीजों को भी रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ रहा है। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि लैब में सैंपल जाम है। सैंपल खराब न हो और वेटिंग में चल रहे लोगों को रिपोर्ट जल्द मिल सके। इस वजह से दो दिन सैंपलिंग ब्रेक की गई है। इसके बाद सैंपल शुरू कर देंगे।

                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations