खैरागढ़ में पढ़ाई तुहर दुआर 2.0 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों सम्मानित किया गया
त्वरित ख़बरें - ब्लाॅक खैरागढ़ से चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया

पढ़ाई तुहर दुआर 2.0 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को ब्लॉक खैरागढ़ में सम्मानित किया गया। ब्लाॅक खैरागढ़ से चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने कोरोना काल में भी पढ़ई तुहर दुआर 2.0 के अंतर्गत विभिन्न नवाचार के माध्यम से बच्चों के साथ पढ़ाई जारी रखा।

कोरोना संक्रमण के समय जब शाला बंद था तब ऑनलाइन क्लास पारा, मोहल्ला क्लास व समग्र शिक्षा के तहत 15 दिवस बस्ता विहीन कार्यक्रम, सौ दिन सौ कहानी, अंगना में शिक्षा, खिलौना निर्माण इत्यादि विभिन्न गतिविधियां के माध्यम से वे निःस्वार्थ भाव से बच्चों को शिक्षा प्रदान करते रहे, जिसके लिए सभी शिक्षकों को राज्य शासन शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पढ़ई तुहर दुआरी में हमारे नायक का स्थान भी मिला।

गणतंत्र दिवस पर ब्लाॅक स्तर पर कार्यक्रम में कोविड-19 का पालन करते हुए तहसीलदार प्रीतम साहू, बीईओ महेश भुआर्य, बीआरसी भगत सिंह ठाकुर, एबीईओ डालेन्द्र देवांगन सम्मानित करते हुए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। शा. मिडिल स्कूल दपका के अजय सिंह राजपूत, शासकीय हाई स्कूल बढईटोला के विभा पाटकर, प्राथमिक शाला मुंहडबरी रुपेश कुमार देशमुख, प्राथमिक शाला लिमतरा के दिलीप वर्मा को सम्मानित किया गया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations