कौड़ीकसा के रक्तदान शिविर के रक्त मित्रों का किया गया सम्मान
त्वरित ख़बरें - नांदगांव ब्लड बैंक को पूरा 38 यूनिट सौंपा गया

रक्तदान बनेगा जन अभियान की कड़ी में युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 29 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौड़ीकसा में एसबीआई लाइफ परिवार कौड़ीकसा एवं साईं सेवा समिति चिल्हाटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 38 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। एसबीआई लाइफ एडवाइजर एवं रक्तवीर संगठन संघ के जिला सचिव दिगम्बर शांडिल्य ने बताया कि उनके द्वारा यह तीसरा आयोजन था। अलग-अलग आयोजन से अब तक 146 रक्तवीर दान कर चुके हैं।

आयोजन में रक्तदान के महत्व पर की गई चर्चा
इस बार नांदगांव ब्लड बैंक को पूरा 38 यूनिट सौंपा गया। शिविर में संगठन साईं सेवा समिति के प्रमुख गालेश गिरी गोस्वामी एवं कृष्णा कुमार साहू, रमेश यादव का योगदान रहा। आयोजक समिति की ओर मोहला एसडीएम नीलम जी, सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी, बीएमओ डॉ.आर आर धुर्वे, मेडिकल ऑफिसर कौड़ीकसा डॉ. प्रीति बघेल, आरएमए बागड़े तथा मेडिकल स्टॉफ सहित सभी रक्तवीर,सहयोगी संगठन के समस्त सदस्यों का आभार जताया।

शिविर के बाद संगठन की बैठक आयोजित की गई जिसमें संघ के अध्यक्ष फनेन्द्र जैन, संरक्षक यूनुस ब्लड बैंक के यूनुस खान, उपाध्यक्ष व छात्र युवा मंच के प्रदेश पदाधिकारी नागेश यदु ने रक्तदान महादान को जन अभियान बनाने विषय पर तथा रक्तदान के महत्व पर चर्चा किया। शिविर में व्याख्याता अजय श्रीवास्तव, नीलकंठ कोमरे, भजेंद्र साहू, ओमप्रकाश देवांगन, विक्रांत मेश्राम, विजय फरदीया, खेमराज तारम, धर्मेंद्र तारम, संजय साहू, करमतरा सरपंच सुमन गावरे, मुड़पार सरपंच शिव शंकर, चिल्हाटी सरपंच जीतलाल चंद्रवंशी का योगदान रहा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations