धनगांव से डूमरर्घुंचा शिवनाथ नदी पर हो रहे उच्चस्तरीय पुल निर्माण
त्वरित ख़बरें - ग्रामीणों के बताए स्थान पर ही होगा उच्चस्तरीय पुल का निर्माण

धनगांव से डूमरर्घुंचा शिवनाथ नदी पर हो रहे उच्चस्तरीय पुल निर्माण को लेकर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री तरुण सिन्हा के नेतृत्व में 40 गांवों के जनप्रतिनिधि ने जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात की। ग्रामीणों ने इस दौरान पुल के निर्माण के स्थान परिवर्तन को लेकर शिकायत की। इस पर प्रभारी मंत्री ने तुरंत विभागीय अधिकारी को तलब करके पूर्व में किए गए शिलान्यास के अनुसार ही कार्य को करवाने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने अफसरों को स्पष्ट रूप से समझाइश दी है कि क्षेत्र के ग्रामीण जिस जगह पर निर्माण चाह रहे है, वहां पर कार्य कराया जाए। प्रतिनिधि मंडल में तरुण सिन्हा के साथ ही महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी नरेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शरद चंद्राकर, पूर्व जनपद सदस्य देवप्रकाश मंडावी, सरपंच धनगांव लक्ष्मी बाई मंडावी, पूर्व सरपंच सुंदरलाल साहू, संतरी बाई सरपंच साल्हे,राजकुमार मंडावी सरपंच ,गोरी बेगम सरपंच उमरवाही, ज्योति कोठरी सरपंच सीताकसा,नार्मोटिम बाई सरपंच गोडलवाही सहित शैल बाई सरपंच परेवाडिही व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations