छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने पदोन्नति सूची में सुधार की मांग
त्वरित ख़बरें -पदोन्नति सूची में गलती:काउंसिलिंग की प्रक्रिया अपनाने शिक्षकों ने रखी मांग

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने पदोन्नति सूची में सुधार की मांग करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पर ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू व जिला सचिव रामलाल साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पदोन्नति में आ रही विभिन्न प्रकार की गलतियों में सुधार के लिए पत्र सौंपा। जिला अध्यक्ष शंकर ने बताया कि संविलियन के पूर्व स्थानान्तरण (1 जुलाई 2018) से आए शिक्षकों की वरिष्ठता पदोन्नति के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना किया जाए।

वरिष्ठता के निर्धारण में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार पदोन्नति वरिष्ठता सूची जारी करना चाहिए। पदोन्नति की प्रक्रिया को काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाए?, ऐसी व्यवस्था की जावे कि वरिष्ठता सूची, काउंसलिंग प्रक्रिया, पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जाए। ऐसी शैक्षणिक योग्यता एवं व्यवसायिक योग्यता जो विभाग में अनुमति के लिए आवेदन के बाद भी सेवा पुस्तिका में संधारित नहीं है, ऐसे लंबित प्रकरणों को तत्काल निवारण कर वरिष्ठता सूची जारी करने मांग की गई। फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष शंकर सहित जिला सचिव राम लाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष रोशन साहू, रमेश साहू, उत्तम कुमार ठाकुर, जिला संयुक्त महामंत्री रामेश्वर साहू, जिला संगठन मंत्री खीर सिंग पाथरे, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्वेता श्रीवास्तव, सरिता पिस्दा, अगसिया भुआर्य, खेमिन ठाकुर, जागेश्वर साहू व अन्य मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष साहू ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बातचीत करने के दौरान पदोन्नति की प्रक्रिया के लिए (1 जुलाई 2018) में जो संविलियन आदेश जारी किया गया है, उसी आदेशानुसार पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कराने की बात जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से संगठन को अवगत कराया गया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations