छत्तीसगढ़ प्रदेश मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा
त्वरित ख़बरें - सरकार के पास विकास के लिए राशि नहीं तो प्रदेश को विकास के लिए अकाल घोषित किया जाए - शिव वर्मा

 राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि इन दिनों पूरा प्रदेश मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास विकास के लिए राशि नहीं है, तो इस प्रदेश को मूलभूत सुविधा के लिए अकाल घोषित किया जाए जब से इस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बैठे हैं, तब से अभी तक पूरा प्रदेश विकास के लिए तरस रहे हैं, जबकि इस प्रदेश के पूर्व सरकार के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी अपने संबोधन में हमेशा कहते थे इस छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के लिए कभी पैसे की कमी नहीं होगा। सचमुच में 15 साल पूरा प्रदेश विकास और विकसित राज्य की श्रेणी में नंबर वन रहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद विकास में ग्रहण लग गया है।

 वर्मा ने आगे कहा कि पूर्व सरकार के द्वारा चालू किया गया विकास कार्य नई सरकार आने के बाद वह कार्य यथावत है, प्रदेश की माली हालत के लिए प्रदेश में बैठे कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है, प्रदेश सरकार के लोकलुभावन घोषणा पत्र सिर्फ कागजों में सिमट गया। इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है, पूरा प्रदेश अशांत है, और सरकार बदलापुर की राजनीति कर तानाशाही कार्य कर रहे हैं, प्रदेश में बड़े कार्य हो पाना इस सरकार में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता गरीबों का पट्टा सपना बनकर रह गया नरवा गरवा घुरवा बाड़ी यह कार्य भी प्रदेश सरकार की धनराशि से चल रहे। गोबर खरीदी बंद पड़े हुए हैं, प्रदेश सरकार सिर्फ किसानों को खुश कर वोट बैंक की राजनीति कर वाहवाही लूट रहे हो जब कि प्रदेश में किसान सुरक्षित नहीं है,  गडबो नवा छत्तीसगढ़ राज्य का सपना सपना बनकर रह गया उधारी लो और घी पियो की राजनीति कर रहे हैं, यदि सरकार के पास विकास के लिए धनराशि नहीं है, तो इस प्रदेश को विकास के लिए अकाल घोषित किया जाए।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations