बांकल रेत उत्खनन मामले में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने खोला मोर्चा,
त्वरित ख़बरें - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लिखित शिकायत

राजनांदगांव ग्राम पंचायत बांकल में शिवनाथ नदी से रेत उत्खनन के मामले में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। रनर मोल्डिंग सैंड बांकल के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की मामले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लिखित शिकायत की है। अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने साफ तौर पर कहा है कि कतिपय लोग ग्रामीणों के नाम का सहारा लेकर लीज पर ली गई खदान के संचालन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं.

बता दें कि ग्राम पंचायत बांकल में औद्योगिक उपयोग के लिए रेत निकाली जा रही है इसके लिए खसरा नंबर 406 रकबा 12 एकड़ में शासन द्वारा 50 साल की लीज दी गई है निर्धारित जगह में उत्खनन किया जा रहा है लेकिन कतिपय लोगों द्वारा लगातार इस काम में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है ग्रामीणों के नाम का सहारा लेकर के लगातार काम पर रोक लगाई जा रही है इस मामले को लेकर के लगातार प्रशासन से शिकायत भी की गई है इस मामले में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती अर्चना दुष्यंत दास जो कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सम्मानित सदस्य है। इनके द्वारा ग्राम पंचायत बाकल में खसरा नंबर 406 रकबा 12 एकड़ में शासन द्वारा 50 साल की स्वीकृत लीज के अनुरूप औद्योगिक उपयोग के लिए रेत निकाली जा रही है लेकिन लगातार ग्रामीणों की आड़ में असामाजिक तत्व इस काम में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं उन्होंने बताया कि व्यापारियों को लगातार ऐसे लोग परेशान कर रहे हैं और कई तरह के के मामलों में फंसा देने की धमकी भी दी जा रही है ऐसी स्थिति में उन्होंने व्यापारियों के हितों का ध्यान रखने के उद्देश्य पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सचिव राजा मखीजा, जिलाध्यक्ष शरद अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष सूरज खंडेलवाल उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह,महामंत्री संजय रिजवानी, मतीन खान, राकेश सेठिया सहित अन्य मौजूद रहे

YOUR REACTION?

Facebook Conversations