अवैध रूप से रेत का भंडारण करने वालों के विरूद्ध की गई छापामार कार्रवाई
त्वरित ख़बरें - दो स्थानों से लगभग 22 हाइवा भंडारित रेत का दस्तावेज मौके पर पेश नहीं करने के कारण जब्ती की कार्रवारई की गई

राजनांदगांव 30 जनवरी 2022। कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी अरूण वर्मा के निर्देशन में आज राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राजनांदगांव तहसील क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से रेत का भंडारण करने वालों के विरूद्ध छापामार कार्रवाई की गई। दो स्थानों से लगभग 22 हाइवा भंडारित रेत का दस्तावेज मौके पर पेश नहीं करने के कारण जब्ती की कार्रवाई की गई है। तहसीलदार राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने सिंगदई के शंकरलाल देवांगन के आवासीय परिसर में रखे हुए लगभग 10 हाइवा रेत, मोहारा नदी क्षेत्र में रोड किनारे पुरूषोत्तम प्रजापति द्वारा खुले एरिया में रखे हुए लगभग 12 हाइवा भंडारित रेत तथा एक ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर से जब्ती की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा मोहारा रोड किनारे लगभग 50 हजार अवैध ईंट निर्माण करते पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। सभी के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations