आश्वासन अभियानः कोविड एवं टीबी संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए दिया प्रशिक्षण
त्वरित ख़बरें - रिपोर्टिंग निशा बिस्वास मार्केटिंग हेड -3 लाख लोगों में जागरूकता लाने का किया जाएगा प्रयास

राजनांदगांव, 25 जनवरी 2022.

 कोरोना और टीबी के संक्रमण को तोड़ने के लिए पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा कम्युनिटी मोबिलाइज़र और पैरामेडिकल व वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक  को एएनएम महिला प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव में प्रशिक्षण दिया गया। आश्वासन अभियान के अंतर्गत जन जागरुकता के लिए विभिन्न प्रेरक आयोजन किए जाएंगे जिसमें 100 दिन, 100 जिले का लक्ष्य रखा गया है।

कोरोना व टीबी रोग के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी प्रयासों की कड़ी में प्रशिक्षण की शुरुआत राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश चौधरी की अध्यक्षता में की गई। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.मिथिलेश चौधरी ने कहा,“वर्तमान वातावरण में कोविड एवं टीबी के संक्रमण की कड़ी को तोड़ना बेहद आवश्यक है। जिले के क्षेत्रों में भी आप सभी लोग समुदाय में अभियान के दौरान कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन कराएं”। राज्य स्तर अधिकारी पवन कुमार दुबे ने कहा, “यह अभियान 100 दिन तक 100 जिलों में चलाया जाएगा जिससे 3 लाख लोगों के बीच जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा। यह अभियान राजनांदगांव जिले के जनजातीय बाहुल्य 5 विकासखंड मानपुर,मोहला,छुरिया,अंबागढ़ चौकी और डोंगरगढ़ में चलाया जाएगा ताकि लोगों मे कोविड वैक्सीन के प्रति गलत धारणाओं या भ्रांतियों को दूर किया जा सके। आमजन को कोविड अनूकूल व्यवहार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा”।

 घर पर ही होगी टीबी रोग की जांच

 राज्य अधिकारी फैज़ल रज़ा ने बताया, “अभियान से गांव स्तर पर टीबी के संभावित मरीजो को सक्रिय खोज, लक्षणों के आधार पर बलगम की जांच करवाई जाएगी और रोग की पुष्टि होने पर सरकार द्वारा निर्धारित निःशुल्क टीबी का उपचार प्रदान किया जाएगा ताकि टीबी जैसे संक्रामक रोग को फैलने से रोका जा सके। लोगों को जांच के लिए शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि उनके घरों से ही जांच के लिए खंखार परीक्षण के लिए परिवहन किया जाएगा। सामुदायिक से सहभगिता के पहलू को दृष्टिगत रखते हुए अभियान के दौरान ग्राम पंचायत के सदस्यों, प्रभावशाली लोगों व परम्परागत वैद्यों की भी सहायता ली जाएगी ताकि गांव को टीबी मुक्त किया जा सके। यूएसएड द्वारा वित्तपोषित परियोजना को पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा जिले में सम्बंधित विभाग की सहायता से क्रियान्वित किया जाएगा”।

कार्यक्रम में हेमन्त कुमार वर्मा (जिला कार्यक्रम प्रतिनधि), अबसारुल हक़(जिला टीबी समन्यवयक),राजेश शुक्ला(जिला जनजातीय सामुदायिक),अखिलेश जी(डीडीएम),विकास राठौर(एनसीडी समन्वयक),भूषण साहू(डीपीसी), अभिनय ठाकुर(डीएमसी),निधि निराला व मीनाक्षी आदि शामिल थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations